भजन संहिता 98
1 यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ,
2 यहोवा ने अपना किया हुआ उद्धार प्रकाशित किया,
3 उसने इस्राएल के घराने पर की अपनी करुणा
4 हे सारी पृथ्वी के लोगों, यहोवा का जयजयकार करो;
5 वीणा बजाकर यहोवा का भजन गाओ,
6 तुरहियां और नरसिंगे फूँक फूँककर
7 समुद्र और उसमें की सब वस्तुएँ गरज उठें;
8 नदियाँ तालियाँ बजाएँ;
9 यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने को आनेवाला है।
पढ़ना जारी रखें