भजन संहिता 92

1 यहोवा का धन्यवाद करना भला है,

2 प्रातःकाल को तेरी करुणा,

3 दस तारवाले बाजे और सारंगी पर,

4 क्योंकि, हे यहोवा, तूने मुझ को अपने कामों से आनन्दित किया है;

5 हे यहोवा, तेरे काम क्या ही बड़े है!

6 पशु समान मनुष्य इसको नहीं समझता,

7 कि दुष्ट जो घास के समान फूलते-फलते हैं,

8 परन्तु हे यहोवा, तू सदा विराजमान रहेगा।

9 क्योंकि हे यहोवा, तेरे शत्रु, हाँ तेरे शत्रु नाश होंगे;

10 परन्तु मेरा सींग तूने जंगली सांड के समान ऊँचा किया है;

11 मैं अपने शत्रुओं पर दृष्टि करके,

12 धर्मी लोग खजूर के समान फूले फलेंगे,

13 वे यहोवा के भवन में रोपे जाकर,

14 वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे,

15 जिससे यह प्रगट हो, कि यहोवा सच्चा है;

पढ़ना जारी रखें भजन संहिता 93...

यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहरावा ...

copyright IRV CC BY-SA 4.0
attribution Bridge Connectivity Solutions Pvt. Ltd., 2019 (ब्रिज कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., 2019)
flag समस्या बताएं
क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया गया।