भजन संहिता 8
1 हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है!
2 तूने अपने बैरियों के कारण बच्चों और शिशुओं के द्वारा अपनी प्रशंसा की है,
3 जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है,
4 तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे,
5 क्योंकि तूने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है,
6 तूने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है;
7 सब भेड़-बकरी और गाय-बैल
8 आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियाँ,
9 हे यहोवा, हे हमारे प्रभु,
पढ़ना जारी रखें