भजन संहिता 75
1 हे परमेश्वर हम तेरा धन्यवाद करते, हम तेरा नाम धन्यवाद करते हैं;
2 जब ठीक समय आएगा
3 जब पृथ्वी अपने सब रहनेवालों समेत डोल रही है,
4 मैंने घमण्डियों से कहा, “घमण्ड मत करो,”
5 अपना सींग बहुत ऊँचा मत करो,
6 क्योंकि बढ़ती न तो पूरब से न पश्चिम से,
7 परन्तु परमेश्वर ही न्यायी है,
8 यहोवा के हाथ में एक कटोरा है, जिसमें का दाखमधु झागवाला है;
9 परन्तु मैं तो सदा प्रचार करता रहूँगा,
10 दुष्टों के सब सींगों को मैं काट डालूँगा,
पढ़ना जारी रखें