भजन संहिता 62
1 सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेश्वर की ओर मन लगाए हूँ
2 सचमुच वही, मेरी चट्टान और मेरा उद्धार है,
3 तुम कब तक एक पुरुष पर धावा करते रहोगे,
4 सचमुच वे उसको, उसके ऊँचे पद से गिराने की सम्मति करते हैं;
5 हे मेरे मन, परमेश्वर के सामने चुपचाप रह,
6 सचमुच वही मेरी चट्टान, और मेरा उद्धार है,
7 मेरे उद्धार और मेरी महिमा का आधार परमेश्वर है;
8 हे लोगों, हर समय उस पर भरोसा रखो;
9 सचमुच नीच लोग तो अस्थाई, और बड़े लोग मिथ्या ही हैं;
10 अत्याचार करने पर भरोसा मत रखो,
11 परमेश्वर ने एक बार कहा है;
12 और हे प्रभु, करुणा भी तेरी है।
पढ़ना जारी रखें