भजन संहिता 60
1 हे परमेश्वर, तूने हमको त्याग दिया,
2 तूने भूमि को कँपाया और फाड़ डाला है;
3 तूने अपनी प्रजा को कठिन समय दिखाया;
4 तूने अपने डरवैयों को झण्डा दिया है,
5 तू अपने दाहिने हाथ से बचा, और हमारी सुन ले
6 परमेश्वर पवित्रता के साथ बोला है, “मैं प्रफुल्लित हूँगा;
7 गिलाद मेरा है; मनश्शे भी मेरा है;
8 मोआब मेरे धोने का पात्र है;
9 मुझे गढ़वाले नगर में कौन पहुँचाएगा?
10 हे परमेश्वर, क्या तूने हमको त्याग नहीं दिया?
11 शत्रु के विरुद्ध हमारी सहायता कर,
12 परमेश्वर की सहायता से हम वीरता दिखाएँगे,
पढ़ना जारी रखें