भजन संहिता 140

1 हे यहोवा, मुझ को बुरे मनुष्य से बचा ले;

2 क्योंकि उन्होंने मन में बुरी कल्पनाएँ की हैं;

3 उनका बोलना साँप के काटने के समान है,

4 हे यहोवा, मुझे दुष्ट के हाथों से बचा ले;

5 घमण्डियों ने मेरे लिये फंदा और पासे लगाए,

6 हे यहोवा, मैंने तुझ से कहा है कि तू मेरा परमेश्‍वर है;

7 हे यहोवा प्रभु, हे मेरे सामर्थी उद्धारकर्ता,

8 हे यहोवा, दुष्ट की इच्छा को पूरी न होने दे,

9 मेरे घेरनेवालों के सिर पर उन्हीं का विचारा हुआ उत्पात पड़े!

10 उन पर अंगारे डाले जाएँ!

11 बकवादी पृथ्वी पर स्थिर नहीं होने का;

12 हे यहोवा, मुझे निश्चय है कि तू दीन जन का

13 निःसन्देह धर्मी तेरे नाम का धन्यवाद करने पाएँगे;

पढ़ना जारी रखें भजन संहिता 141...

हे यहोवा, मैंने तुझे पुकारा है; मेरे लिय...

copyright IRV CC BY-SA 4.0
attribution Bridge Connectivity Solutions Pvt. Ltd., 2019 (ब्रिज कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., 2019)
flag समस्या बताएं
क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया गया।