भजन संहिता 132

1 हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर;

2 उसने यहोवा से शपथ खाई,

3 उसने कहा, “निश्चय मैं उस समय तक अपने घर में प्रवेश न करूँगा,

4 न अपनी आँखों में नींद,

5 जब तक मैं यहोवा के लिये एक स्थान,

6 देखो, हमने एप्रात में इसकी चर्चा सुनी है,

7 आओ, हम उसके निवास में प्रवेश करें,

8 हे यहोवा, उठकर अपने विश्रामस्थान में

9 तेरे याजक धर्म के वस्त्र पहने रहें,

10 अपने दास दाऊद के लिये,

11 यहोवा ने दाऊद से सच्ची शपथ खाई है और वह उससे न मुकरेगा:

12 यदि तेरे वंश के लोग मेरी वाचा का पालन करें

13 निश्चय यहोवा ने सिय्योन को चुना है,

14 “यह तो युग-युग के लिये मेरा विश्रामस्थान हैं;

15 मैं इसमें की भोजनवस्तुओं पर अति आशीष दूँगा;

16 इसके याजकों को मैं उद्धार का वस्त्र पहनाऊँगा,

17 वहाँ मैं दाऊद का एक सींग उगाऊँगा;

18 मैं उसके शत्रुओं को तो लज्जा का वस्त्र पहनाऊँगा,

पढ़ना जारी रखें भजन संहिता 133...

देखो, यह क्या ही भली और मनोहर बात है

copyright IRV CC BY-SA 4.0
attribution Bridge Connectivity Solutions Pvt. Ltd., 2019 (ब्रिज कनेक्टिविटी सॉल्यूशंस प्रा. लि., 2019)
flag समस्या बताएं
क्लिपबोर्ड पर कॉपी किया गया।